ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : डीएमएफटी मद से नवचयनित चिकित्सक तथा मेडीकल ऑफिसर का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

craftsamachar Chouparan: देश दुनिया की खबर से नवीनतम समाचार प्रदान करता है
WhatsApp Group Join Now

डीएमएफटी मद से नवचयनित चिकित्सक तथा मेडीकल ऑफिसर का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

डीएमएफटी मद से नवचयनित चिकित्सक तथा मेडीकल ऑफिसर का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

चिकित्सकों को उनके दायित्वों व कर्तव्यों से कराया गया अवगत

हजारीबाग : डीएमएफटी मद से जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए चिकित्सकों, मेडिकल ऑफिसर पदो के नियुक्ति के उपरांत आज 20 जनवरी को उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में चयनित सभी अभ्यर्थियों के बीच ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से नव चयनित चिकित्सकों को अपने दायित्व तथा कर्तव्यों से परिचय कराया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर्स को स्वास्थ्य सेवा सर्वोपरी के सिद्धांत पर चलना चहिए। उन्होंने कहा कि जिला के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने हेतु यह चयन प्रक्रिया की गई है। जितने भी अभ्यर्थी सफल हुए है उनकी जिम्मेवारी पदस्थापन के दिन से ही समाज के प्रति बढ़ जाएगी इसलिए सभी अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें।  इस कार्यक्रम के दौरान 20 वर्षों से चिकित्सा सेवा में अपना योगदान देने वाले डॉ जी.सी वर्मा ने अपने हेल्थकेयर के अनुभवों को साझा किया। अस्पताल प्रबंधक मो शहनवाज ने मिशन कायाकल्प के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने कई मोटिवेशनल विडियो द एक्सपेरिमेंट बाय पैच एडम्स तथा द सर्जन कट के माध्यम से नव चयनित चिकित्सकों पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन, डीएमएफटी नोडल शान्ति भूषण कुमार व नवचयनित चिकित्सक मौजुद रहे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment