ऐप पर पढ़ें

बड़ी खबर: दिल दहला देने वाली घटना, चेचकपी पंचायत में घर में रखे पुआल में आग लगने से दो नाबालिग बच्चों की हुई मौत

Painful death of two innocent by burning alive
WhatsApp Group Join Now

बड़ी खबर दिल दहला देने वाली घटना
जिंदा जलने से दो नाबालिग मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

बड़ी खबर दिल दहला देने वाली घटना।

चेचकपी पंचायत में घर में रखे पुआल में आग लगने से दो नाबालिग बच्चों की हुई मौत

हजारीबाग : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चेचकप्पी पंचायत में बीते सोमवार की शाम में 4:00 बजे के आसपास चेचकपी पंचायत निवासी तालेवर सिंह के 4 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और पिंटू सिंह का 3 वर्षीय पुत्र अभिसान कुमार का पुवाल में आग लगने की वजह से झुलस कर मौत हो गई। चेचकपी पंचायत के मुखिया रीता देवी और प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि किस कारण से आग लगा है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से संभवतः आग लगने की जानकारी प्राप्त हो रही है । घटना की सूचना मिलते हैं जिप सदस्य कुमकुम देवी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया तथा हर संभव मदद देने की बात कही।वही इनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। साक्षी के पिता तालेवर सिंह पत्नी रीता देवी बाहर में रहकर अपना और रोजी-रोटी चलाते हैं इनका तीन बच्चा है जिसमें साक्षी कुमारी 4 वर्ष दूसरे नंबर पर थी और यह आंगनबाड़ी में पढ़ाई किया करती थी वही पिंटू सिंह भी मुंबई में रह कर अपना रोजी-रोटी चलाता है इनकी पत्नी कविता सिंह सोमवार बाजार हाट करने गई थी जिसके बाद बाजार से वापस आने के बाद इन्हें पता चला कि घर में आग लगा है ।आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया किंतु तब तक दोनों नन्हे बच्चे अंदर जलकर दम घुटने की वजह से मृत्यु हो चुकी थी ।यहां के ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को एक आवास और मुआवजा की मांग की है।मौके पर जिप सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ,लक्ष्मण सिंह, कुलदीप सिंह, भूषण सिंह, जमुना सिंह, आदि कई लोग उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment