ऐप पर पढ़ें

बसरिया बाजार के समीप जय हिंद क्रिकेट बोर्ड के तत्वाधान में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, पहला व दूसरा मैचों में दो टीमों को जीत मिली

Petula team won and Kako team won
WhatsApp Group Join Now

Petula team won and Kako team won
जय हिंद क्रिकेट बोर्ड के तत्वाधान में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

  1. पहला मैच में काको टीम को जीत मिली।
  2. दूसरा मैच में पेटुला की टीम को जीत मिली।

चौपारण : प्रखंड के बसरिया बाजार के समीप जय हिंद क्रिकेट बोर्ड बसरिया के तत्वाधान में तीन दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिपं सदस्य सह स्थानीय बरही विधायक पुत्र रवि शंकर यादव, जिपं सदस्य आरती कौशल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग रेवाली पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच कोडरमा जिले के काको व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमे काको टीम जीती। दूसरा मैच बेलाही और पेटुला के बीच खेला गया जिसमें पेटुला की टीम को जीत मिली।

मुख्य अतिथि ने कहा

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रविशंकर ने कहा कि बसरिया में खेल मैदान उपलब्ध नहीं होने के कारण पहली बार बसरिया के शनिचर बाजार में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। कहा कि ग्रामीण बसरिया में पंचायत प्रतिनिधियों व खेल मैदान के लिए भूमि का चयन किया जाए।

टूर्नामेंट में सामिल

प्रतियोगिता में कांग्रेस जिला सचिव विकास गुप्ता, नवीन यादव, विनोद यादव, विकास गुप्ता, लालेश साव, अब्दुल अजीज, कविता देवी, जुलिता देवी, लखन प्रजापति, लालजी राणा, पंकज सोनी, भुनेश्वर साव, उमेश साव, राजेश साव, रवि सोनी, कृष्णा कसेरा, शिवन गोस्वामी, प्रभु केशरी, सूरज केशरी, बसंत पासवान, विपिन दांगी, भोलू डांगी, रविकांत डांगी, जय हिंद क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश केशरी, कोषाध्यक्ष नितेश साव, सचिव राजेश दांगी, प्रेम प्रजापति, कप्तान रोहित केशरी, उप कप्तान चंदन डांगी, जीत केशरी, विजय साव, नरेश माली, आकाश सोनी, सनूप राणा, शशि सोनी, सुमन गोस्वामी, चंदन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment