ऐप पर पढ़ें

नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू को रांची पुलिस ने एनकाउंटर मे मार गिराया, जाने दोनो तरफ से कितना फायरिंग हुई

Ranchi police killed PLFI area commander Vishal Sahu in an encounter
WhatsApp Group Join Now

पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू को रांची पुलिस ने एनकाउंटर मे मार गिराया

राँची : रांची ठाकुर गांव में पीएलएफआई के एरिया कमांडर विशाल साहू को राँची पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

देर रात करीब 11 बजे ठाकुरगांव इलाके थाना अंतर्गत मुरला टोली में रांची पुलिस और पीएलएफआई(PLFI) का एरिया कमांडर विशाल साहू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है।

सोमवार की देर रात रात रांची पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के एरिया कमांडर विशाल साहू को एनकाउंटर मे मार गिराया है। विशाल का दस्ता किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ठाकुर गांव इलाके में भ्रमणशील था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तब उग्रवादियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में विशाल मारा गया।

पीएलएफआई(PLFI)का एरिया कमांडर विशाल साहु अपने दस्ते के साथ ठाकुर गांव इलाके में एक व्यवसायी से लेवी वसूलने सोमवार की देर रात पहुंचा था। एसएसपी किशोर कौशल को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद रांची एसएसपी ने एक टीम का गठन किया। गठित टीम में ठाकुर गांव, बुढ़मू थाना की पुलिस, क्यूआरटी और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे। मुड़ला टोली में पहले से मौजूद पीएलएफआई(PLFI) उग्रवादियों ने पुलिस की टीम को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी गोली चलायी गयी।

दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई। इसी क्रम में पुलिस की गोली से एरिया कमांडर विशाल मौके पर ही ढेर हो गया। वहीं, दस्ते के अन्य सदस्यों को भी गोली लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देख विशाल के दस्ते में शामिल उग्रवादी सभी हथियार और हैंडग्रनेड फेंक जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने एरिया कमांडर का शव अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ में मारा गया विशाल साहू पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है। रात में एसएसपी के अलावा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुच मुठभेड़ का जायजा लेते रहे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment