ऐप पर पढ़ें

सरकारी रायफल छिनने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार भेजा जेल — Chouparan

WhatsApp Group Join Now
सरकारी रायफल छिनने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार भेजा जेल
चौपारण: प्रखण्ड के सिंघरावां पंचायत के ग्राम हजारीधमना में बरकार नदी के बालू तस्करों के द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा, पुलिस पदाधिकारी, एवं शाश्त्र बल के साथ मार पीट अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना एवं सरकारी रायफल छीन कर पानी में फेंक देने के सम्बंध में चौपारण बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा के आवेदन के आलोक में तीन बालू तस्करों को किया गया गिरफ्तार । चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर ने प्रेसवार्ता जारी कर कहा कि चौपारण थाना कांड संख्या 7/2023 दिनांक 4/1/2023 की धारा 147/ 148/149/353 379/307/504/506/511 भादवि 54 मिनिरल प्रोविजन एक्ट और 4/2021 माइंस मिनिरल्स डेवोलोपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1957 के अंतर्गत सात नामजद एवं एक सौ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर अनुसंधान किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे के निर्देश पर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी किया गया जिसमें इस कांड में संलिप्त अन्य तीन अभियुक्तों को अशोक यादव पिता बसु यादव संजय कुमार वर्मा पिता घनश्याम महतो चंदन यादव पिता अशोक यादव तीनो ग्राम पेटादरी थाना मयूरहंड़ जिला चतरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं ।

क्या था मामला

बालू की अवैध उठाव, भंडारण, ढुलाई की शिकायत पर बीडीओ सह सीओ खनन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट प्रेमचंद सिन्हा ने बुधवार पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया। बुधवार को बरकार नदी के मुहाने पर सात ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था । इस बीच बालू तस्करों और ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करने लगे। पुलिस और तस्करों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच बीडीओ सह सीओ सह मजिस्ट्रेट प्रेमचंद सिन्हा के साथ भी कुछ लोग अभद्र व्यवहार करने लगे। बालू तस्कर ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने के प्रयास किया गया । बालू तस्करों द्वारा यह धमकी दिया गया कि बालू हम इसी नदी में से ले जाएंगे यदि आगे से रोकने का प्रयास किया गया तो सभी जवान सहित पदाधिकारी को इसी नदी में गाड़ देंगे।
Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment