|
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने चोरी हुए वाशिंग पाउडर मामले का उद्भेदन कर दिया है इस मामले को लेकर बड़कागांव के व्यवसाय शुभम अग्रवाल और गिरिडीह के संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने पत्रकार वार्ता कर दी। बताते चले की कुछ दिन पहले सुनील गुप्ता की मौत पुलिस कस्टडी में हो गई थी बताया जा रहा था कि वाशिंग पाउडर चोरी मामले में उसकी संलिप्तता है. घटना के बाद हजारीबाग में विभिन्न राजनीतिक संगठन और समाज के लोगों के द्वारा पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर सवाल खड़ा किया गया था और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई थी. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए पूरे घटना का उद्भेदन किया है। हजारीबाग सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने जानकारी दिया कि मनोज कुमार सेठिया ने शिकायत दर्ज किया था कि 1200 बोरा घड़ी वाशिंग पाउडर ट्रक नंबर CG03LZ 5088 पर लोड कर चालक महेंद्र राम रायपुर से रांची के लिए निकला था लेकिन वह रांची नहीं पहुंचा. वही चालक गाड़ी और सामान के साथ लापता है. इस मामले को लेकर तफ्तीश की जा रही थी। वही 14 जनवरी को सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था .वही यह जानकारी मिली थी की पूरा ट्रक रांची में ना उतार के हजारीबाग डेमोटांड़ में उतार दिया गया।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सुनील गुप्ता के दुकान पर पूछताछ किया सुशील गुप्ता के द्वारा बताया गया कि माल बड़कागांव के सुबह अग्रवाल उर्फ सोनू ने खरीदा था. लेकिन सामान गड़बड़ होने के कारण उसने सामान वापस कर दिया. इस पर हजारीबाग पुलिस ने सुनील गुप्ता को शुभम अग्रवाल का घर दिखाने को कहा और उसी दौरान यह भी बताया गया कि चोरी का वाशिंग पाउडर रवि स्टोर में भी है. रवि स्टोर की तलाशी के दौरान 10 किलो वाशिंग पाउडर बरामद किया गया. जब उससे पूछा गया कि किसने तुम्हें दिया है तो उसने सुनील गुप्ता की ओर इशारा किया. उसी दौरान सुनील गुप्ता पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और इंद्रलोक के पीछे छत से गिरकर वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर कैसे पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार हो गया और उसकी मौत हो गई।अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह से संजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर बड़कागांव में रखे 309 बोरा चोरी का घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बरामद किया गया .गिरफ्तार व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने जानकारी दिया कि बड़कागांव के शुभम अग्रवाल के मिलीभगत से चोरी का वाशिंग पाउडर हजारीबाग के डेमोटांड़ में उतारा गया. 11-12 जनवरी को शुभम अग्रवाल एवं मृतक सुनील गुप्ता चोरी का माल में से 350 बोरी सुशील गुप्ता अपने दुकान में ले गए और 450 बोरा शुभम अग्रवाल अपने बड़कागांव स्थित गोदाम ले गया शेष .400 बोरा ट्रक ड्राइवर के द्वारा हजारीबाग पहुंचाने के पहले ही कहीं बेचा जा चुका था. 13 जनवरी को बड़कागांव के शुभम अग्रवाल से सुनील गुप्ता ने 150 बोरा फिर से वापस घड़ी पाउडर मंगवा लिया। वहीं पुलिस इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ताकि मामले का पूर्ण रूप से पर्दाफाश हो सके. महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस ट्रक से घड़ी पाउडर चोरी किया गया था वह ट्रक लावारिस स्थिति में खूंटी के तोरपा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है।
महेश प्रजापति, सदर एसडीपीओ, हज़ारीबाग
इसे भी पढ़ें :