|
अवैध कोयला चोरी करने के कारण खदान में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के ओपनकास्ट माइंस के अवैध कोयला खदान से कोयला चोरी करने के दौरान दबने से 26 वर्षीय प्रकाश पासवान नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक प्रकाश मुफ्फसिल थाना इलाके के महेशलुण्डी पंचायत स्थित महुआटांड गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल मृतक का शव इसी अवैध खंता में होनें की बात कही रही है. बताया जाता है कि सीसीएल ओपेन कास्ट माइंस के ठीक पीछे कुछ लोगों द्वारा अवैध कोयला खदान का संचालन किया जा रहा था. इसी खदान से लगातार अवैध कोयला की निकासी की जा रही है. जिसमें रविवार की सुबह प्रकाश पासवान नामक व्यक्ति कोयला चोरी करने के लिए खंता के अंदर घुसा था।
इसे भी पढ़ें : कार और वैन की जोरदार टक्कर, जिसमें चालक समेत दो की मौत, जबकि आठ लोग घायल हो गए
इसी दौरान चाल धंस गई और प्रकाश पासवान दब गया जिससे उसकी मौत हो गई बताया जाता है कि घटना के बाद साथ गए मजदूर मौका देख वहां से भाग निकले. वहीं अवैध खनन करा रहा व्यक्ति भी फरार हो गया. मामले की सूचना पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, वार्ड सदस्य जगदीश दास एवं मृतक का भाई राजू पासवान पहुंचे और किसी तरह हिम्मत जुटाकर मृतक का भाई राजू अवैध खान में घुसा और अपने भाई प्रकाश पासवान की मृत्यु कि पुष्टि की। इसके बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वही दूसरी तरफ इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है. वहीं मृतक के घर के लोगों का रो - रोकर बुरा हाल है।
Related Posts