|
| Moving car caught fire near ITBP camp on Ranchi Ring Road, rider narrowly escaped |
रांची रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के पास चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
रांची : रांची में चलती कार में अचानक लगी आग। यह घटना रविवार 05/02/23 दोपहर कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के पास हुई। जहां कांके की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने दिखाई तत्परता, कार सवार लोगों को बचाया।, चालक सहित महिला बच्चे कार के अंदर मे फंस गए। मौके से गुजर रहे एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कार में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।
इसे भी पढ़ें : अवैध कोयला चोरी करने के कारण खदान में दबकर एक व्यक्ति की मौत — गिरिडीह
Related Posts