|
उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्टस् को मिलेगा बढ़ावा
10 अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग कोडरमा से दिया जा रहा है प्रशिक्षण, होंगे रोजगार से लाभंवित
कोडरमा : पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची से प्राप्त मार्गदर्शन पर उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से कोडरमा जिला अंतर्गत चंदवारा प्रखंड के तिलैया डैम में साहसिक खेल (एडवेंचर स्पोर्टस) हेतु आम सभा के द्वारा 10 अभ्यर्थियों का एडवेंचर स्पोट्स कराने हेतु 15 अभ्यर्थियों का ट्राइल लिया गया। जिसमें 10 अभ्यर्थी सफल हुए। इन 10 अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग कोडरमा से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि आने वाले समय में तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्टस् का विकास किया जा सके। तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्टस् होने से यहां के युवाओं को काफी फायदा होगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। साथ ही वहां के ग्रामीण लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है औऱ इस कार्य से जिले में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा होगा औऱ इस क्षेत्र का विकास होगा। चयनित अभ्यर्थियों को एनएएफ चैप्टर झारखंड बिहार के प्रशिक्षु द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Related Posts