|
कोडरमा : उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सीएसआर समिति की बैठक की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी, ईओडीबी प्रबंधक-कोडरमा एवम जिले की औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। उपायुक्त महोदय ने कहा की जिले में विकास के लिए सभी औद्योगिक इकाइयों को साथ मिलकर जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और सभी औद्योगिक इकाइ जिला के चहुमुखी विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
|
सभी प्रतिनिधि ने भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही उपायुक्त ने आपसी सहयोग एवम् सकारात्मक ऊर्जा के साथ सभी को सामाजिक कार्यों में रुचि दिखाने की बात कही। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व जिले की औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Related Posts