ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम् कार्तिकेयन, मुंबई का हजारीबाग दौरा, कई लाभुकों को मिली ऋण की स्वीकृति

Craft Samachar Hazaribagh : Bank of India M Karthikeyan, Executive Director, Boi, बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग न्यूज Ranchi News, Samachar
WhatsApp Group Join Now
जिला जनसंपर्क कार्यालय
समाहरणालय भवन, हजारीबाग

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या:93/17.02.2023/हजारीबाग

bank of india hazaribagh

बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम् कार्तिकेयन, मुंबई का हजारीबाग दौरा, कई लाभुकों को मिली ऋण की स्वीकृति

सीएसआर मद से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तनों की आपूर्ति को बताया सराहनीय

हजारीबाग : आज दिनांक 17.02.2023 को बैंक ऑफ़ इंडिया( जिला अग्रणी बैंक ) हजारीबाग अंचल परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम् कार्तिकेयन,मुंबई एवं राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, झारखण्ड के महाप्रबंधक मनोज कुमार का आगमन हुआ। अतिथियों का स्वागत झारखण्ड की परंपरागत झारखण्ड के आदिवासी नृत्य " झूमर के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ( CSR ) के अंतर्गत हजारीबाग जिले में स्थित 20 आंगनवाड़ी केंद्र को उनके उपयोग से आने वाली बर्तनों का पूर्ण सेट प्रदान किया गया. साथ ही माननीय कार्यपालक निदेशक के द्वारा इस दौरान हजारीबाग अंचल द्वारा कृषि क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 करोड़ रु के ऋण स्वीकृत किये गए। जिनमें 1 करोड़ 5 लाख का ऋण मुर्गीपालन हेतु प्रदान किया गया। पांच स्वयं सहायता समूहों के बीच कुल 30 लाख ऋण रु की स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। साथ ही एमएसएमई के अंतर्गत 8 करोड़ 60 लाख के ऋण स्वीकृत करते हुए पांच करोड़ 42 लाख रु के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गये। वहीं रिटेल के क्षेत्र में कुल 6 करोड़ रु की ऋण - स्वीकृती एवं 1 करोड़ 29 लाख रु का गृह ऋण,78 लाख का लैप, चार विद्यार्थियों के बीच 1 करोड़ 65 लाख रु राशि का शिक्षा ऋण की स्वीकृति पत्र दिए गए। साथ ही साथ हजारीबाग अंचल ने कुल 584 खातों का 5.90 करोड़ का ओटीएस किया ततपश्चात आंचलिक कार्यालय में कार्यपालक निदेशक की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आंचलिक प्रबंधक के द्वारा - हजारीबाग अंचल कि विभिन्न उपलब्धियों से कार्यपालक निदेशक को अवगत कराया. इस बैठक में एन.बी.जी, झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने उत्थान के द्वारा व्यवसाय पर जोर दिया. उन्होंने बैंक को अपने व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक उत्थान हेतु भी कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यपालक निदेशक ने हजारीबाग अंचल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए अंचल को विभिन्न आयामों में अपनी संभावनाओं को तलाशते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने अपने कर्तव्य के निर्वहन करने की सलाह दी. ओ टी एस / रिकवरी वसूली में अच्छे प्रदर्शन की विशेष सराहना की.

अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार बैन्स के द्वारा दी गई. उप आंचलिक प्रबंधक ने हजारीबाग अंचल में पदार्पण हेतु कार्यपालक निदेशक को धन्यवाद दिया एवं उन्होंने हजारीबाग अंचल की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का आश्वासन दिया।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment