|   | 
हजारीबाग : मैरिज हाउस से चोरी हुए 10 एसी बरामद, सुरक्षा गार्ड समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजा गया
चोरी हुई 10 AC के साथ 3 अपराधी को हजारीबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार। सिक्योरिटी गार्ड से मिल कर दिया था घटना को अंजाम।
  
  
  
  
  हजारीबाग : बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के व्यवसायी नीरज सिंह के निर्माणाधीन मैरिज हाउस से सात फरवरी को 10 एसी चोरी हो गये. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में घर के सुरक्षा गार्ड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ महेश प्रजापति ने शनिवार को पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी।
पूछताछ करने पर सुरक्षा गार्ड ने अन्य आरोपियों के नाम बताए।
एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक शादी वाले घर का सुरक्षा गार्ड शिवम मनीष राम है. सुरक्षा गार्ड से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने दो अन्य आरोपियों के नाम बताए। इसमें इटखोरी निवासी राहुल कुमार दास और हुरहुरू निवासी राजीव कुमार उर्फ बिट्टू शामिल थे। नीरज सिंह ने जिस गाड़ी से एसी मंगवाया था, उसका ड्राइवर राजीव कुमार था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि व्यवसायी नीरज सिंह ने अपने शादी घर में लगाने के लिए 60 एसी मंगवाये थे। इस संबंध में बड़ा बाजार थाने में आवेदन दिया गया था।
Related Posts
 
