|
भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री कोडरमा दौरा पर स्वागत पुष्प-गुच्छ एवं शाॅल ओढाकर किया
कोडरमा : बुधवार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का कोडरमा जिला के प्रवास पर कोडरमा के सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवास पर पहुंचे । जहां स्वयं मंत्री एवं जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने उनका स्वागत पुष्प-गुच्छ एवं शाॅल ओढाकर किया। वहां पर उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत माला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।कर्मवीर सिंह कोडरमा के धरतीपुत्र पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमेश प्रसाद यादव के स्मृति में बने राधा-कृष्ण जल मंदिर चाराडीह झुमरी मे कोडरमा के सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं यज्ञ समिति द्वारा संपन्न कराए जा रहे यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में उपस्थित होकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर यज्ञ भगवान जी से मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के बाद कर्मवीर सिंह कोडरमा विधानसभा के विधायक डॉ नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर पहुंचे। वहां पर माननीय विधायक ने संगठन महामंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर किए। विधायक आवास पर उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत गर्मजोशी से किया। संगठन महामंत्री जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का परिचय लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन संबंधित चर्चा और मार्गदर्शन दिए। इस कार्यक्रम में उनके साथ आए ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत यादव , भाजपा कोडरमा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, वरीय नेता रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, अशोक आर्य, सुमित चंद्रवंशी समेत यज्ञ समिति के अन्य कई लोग शामिल हुए।
Related Posts