|
वेदव्यास आवास को लेकर कोडरमा उपायुक्त का बैठक संपन्न
कोडरमा : कोडरमा बुधवार जिला मत्स्य विभाग अंतर्गत वेदव्यास आवास योजना के लाभुकों के चयन हेतु उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में वित्तीय वर्ष 22-23 में वेदव्यास आवास योजना के तहत कुल 20 लाभुकों का चयन राज्यादेश के अनुरुप किया गया। इस योजना के तहत लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से 1 लाख 20 हजार रुपये अनुदान की राशि उनके खाते में हस्तातंरण किया जाता है। उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को गांवों में मत्स्य पालन व बतख पालन को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिये ताकि गांव स्तर से लोग स्वरोजगार से जुड़ सके। बैठक में मुख्य रुप से अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी खोपलाल साम, जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।
Related Posts