कोडरमा : कोडरमा जिला में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का शुभारम्भ सक्षम केंद्र के उद्घाटन के साथ सांस्कृतिक भवन, प्रखंड जयनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 दिनांक 02/01/2023 से 15/08/2023 तक वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल लेनेदेन जागरूकता के विषय में डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गाव के अंतिम लोगो के बीच जाकर किया जाना है।
इस कार्यक्रम में कोडरमा जिला के जिला अग्रणी प्रबंधक श्री अजय राणा, आरसेटी निदेशक श्री अमरदीप केशरी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार एवं जेएसएलपीएस के अन्य जिला कर्मी और जयनगर प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, वित्तीय साक्षरता कैडर, बीसी सखी एवं महिला समूह की दीदिया शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने उपस्थित ग्रामीण दीदीयो को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और को वित्तीय साक्षरता के लिए जागरूकता फैलायी । साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित वित्त साक्षरता कैडर सुजाता देवी एवं बीसी सखी दीदी सीमा देवी के द्वारा वित्त साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने को बढ़ावा देने के लिए उपस्थित दीदियो को अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई। कार्यक्रम में 120 दीदियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
.jpg)