ऐप पर पढ़ें

एसएफसी चावल गोदाम के मजदूरों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया

Craft Samachar : The laborers of SFC rice godown informed about their problems while handing over the memorandum to Congress District President Bhagir
WhatsApp Group Join Now
the-laborers-of-sfc-rice-godown-informed-about-their-problems-while-handing-over-the-memorandum-to-congress-district-president-bhagirath-paswan

S F C चावल गोदाम के मजदूरों ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया

S F C चावल गोदाम मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बने पप्पू रजक

कोडरमा : मंगलवार 8 जनवरी 23 को कोडरमा जिला के S F C चावल गोदाम के विभिन्न सभी प्रखंडों के मजदूरों ने कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान से अपने समस्या एक ज्ञापन के माध्यम से सौंपा । मजदूरों द्वारा अपने हक की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान से कहा कि हम मजदूर लोगों को ठेकेदारों द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तय सरकारी रेट के हिसाब से कम राशी दिया जा रहा है एवं पीएफ मजदूर पहचान पत्र मांग को लेकर बात रखा श्री पासवान द्वारा स्वास्थ्य किया गया कि मजदूरों की समस्या को लेकर श्रम मंत्री एवं खाद्य मंत्री एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से बात कर समस्या का निदान किया जाएगा । इसी दौरान मजदूरों की हक की लड़ाई को मजबूत करने के लिए चुनाव भी करवाया गया जिस में S F C के सभी मजदूरों ने निर्विरोध जयनगर निवासी पप्पू रजक को कोडरमा जिला मजदूर संघ अध्यक्ष चुना । कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम लखन पासवान, प्रदेश सचिव सेवादल कांग्रेश नेता वजीर यादव कुंदन साहू, सीताराम पासवान, मुनिरका चंद्रवंशी, नरेश यादव, पप्पू रजक, मंतोष कुमार, गुड्डू कुमार लाल, मोहन साहू, लखन यादव, दिलीप कुमार , सिकंदर यादव ,पुष्कर कुमार, ब्रह्मदेव साहू, विकास साहू, विशाल साहू, कृष्णा राम रजक, दिलीप पासवान सहित सैकड़ों कांग्रेसी लोग उपस्थित थे ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment