|
जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कोडरमा : कोडरमा जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा जेएसएलपीएस के सक्रिय महिला सदस्यों के साथ जयनगर प्रखंड के संस्कृति भवन में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा सक्रिय महिलाओं को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु गांव स्तर पर ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर की छात्राओं को बाल विवाह की रोकथाम एवं पोक्सो अधिनियम के विषय में जागरूक किया गया।
|