|
नेहरू युवा केंद्र ने पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया आयोजन
कोडरमा : कोडरमा बुधवार 8 फरवरी 23 को नेहरू युवा केंद्र कोडरमा की ओर से प्रखंड कोडरमा के पत्थलडीहा बाजार मैं जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता एवं समाजसेवी सुभाष राणा, विजय कुमार सिंह, दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए ।
|
जिसमें कोडरमा जिला के विभिन्न प्रखंडों से युवा मंडल सदस्य उपस्थित हुए एवं उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है इसीलिए आप सभी युवा संगठित होकर देश को विकसित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए साथ ही साथ इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ मनोज कुमार पंडित ने युवाओं को सबसे पहले स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारियां दिए। वही प्रशिक्षु के रूप में उपस्थित शंकर लाल राणा के द्वारा युवाओं को सरकार के द्वारा चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें गांव समाज में सभी तबके के लोगों को बताने तथा उन्हें धरातल तक ले जाने में युवाओं का ही योगदान होगा । साथ ही साथ प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित शिक्षक श्याम सुंदर यादव के द्वारा युवाओं को शिक्षा संबंधी कई जानकारियां दी, साथ ही साथ देश में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की बात कही वही इस कार्यक्रम मैं मंच संचालक कर रहे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राणा के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारियां दिए । इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ज्योति ग्रुप के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास कुमार यादव, मुकेश साहू, बंटी कुमार , बाल गोविंद कुमार, प्रकाश कुमार, बिरजू कुमार, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, एवं बॉयज क्लब पत्थलडीहा के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एवं अंत में नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी नैयर प्रवेश के द्वारा कार्यक्रम को समापन की घोषणा की गई।
Related Posts