|
शनिवार को डीसी एसपी एसी एसडीओ ने किया अंतिम तैयारियों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 3 बजे भद्रकाली मंदिर परिसर में पहुंचेगें,
इटखोरी(चतरा): आज इटखोरी राजकीय महोत्सव का विधिवत करेंगे उद्घाटन हेमंत सोरेन। दोपहर 3 बजे सीएम का आगमन हेलीकॉप्टर से मां भद्रकाली मंदिर परिसर में होगा। उद्घाटन समारोह में जहां सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में होगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता। सीएम सबसे पहले मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में अवस्थित अस्थाई म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। इसके बाद सहस्त्र शिवलिग महादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक के बाद सुफल नाथ मंदिर परिसर में ही सीएम रुद्राक्ष का पौधारोपण करेंगे। मंदिर परिसर में बौद्ध स्तूप का दर्शन करने के पश्चात सीएम महोत्सव के मंच से इटखोरी राजकीय महोत्सव का अन्य अतिथियों के साथ विधिवत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करेंगे।मंच निर्माण में जुटे कारीगर।राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में । मंच, दर्शक दीर्घा कार, सेमिनार पंडाल, रानीपोखर में पार्किंग स्थल और छुटे हुए रंग रोगन कार्य और मंदिर परिसर की संपूर्ण साफ सफाई कार्य आज 11 बजे तक निपटा लिया जाएगा। मंदिर के पीछे कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच का निर्माण किया गया है । यहां 40 फीट चौड़ा, 72 फीट लंबा और 8 फीट ऊंचा भव्य मंच का निर्माण कार्य आज अंतिम चरण पर था। इन निर्माण कार्यों में रांची टेंट हाउस के कारीगर और कलाकार जोर-शोर से जुटे हुए हैं। भव्य मंच के दोनों ओर भाला लिए दो स्टेचू के आकार में दरबान होंगे। वहीं मंच के एक ओर बौद्ध धर्म से जुड़े भगवान बुद्ध तो दूसरे और जैन धर्म के महावीर भगवान की तस्वीर बड़े एलईडी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। वहीं मंच के बीचो बीच मां भद्रकाली की भव्य तस्वीर दिखेगी। जो तीनों धर्मों के दृष्टिकोण से आकर्षण का केंद्र होगा। मंच के नीचे कुल 10 दर्शक दीर्घा कार होंगे। इनमें एक वीवीआईपी, एक बीआईपी, एक पत्रकार दीर्घाकार, एक रैयत और मंदिर प्रबंधन समिति तथा छह बाहर से आए लोगों के लिए दर्शक दीर्घा कार का निर्माण किया गया है। आवश्यकता अनुसार सोफा और चेयर की भी व्यवस्था की गई है। उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पर्यटन मंत्री हफीजुल अंसारी, विधायक किशुन कुमार दास तथा सनातन, बौद्ध और जैन धर्म के प्रतिनिधि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह करेंगे। यहां इवेंट का कार्य करवा रहे कुणाल अजमानी के मुख्य कलाकार प्रवीण कर्मकार ने कहा कि यह मंच सनातन, जैन और बौद्ध धर्म से ओतप्रोत होगा। शनिवार को इधर इन तैयारियों का जायजा लेने जिले के कई वरीय पदाधिकारी आए। वे जायजा के दौरान स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। रानीपोखर के पास एक बड़ा आकार का गुब्बारा आसमान में उड़ाया जाएगा। जिस गुब्बारे में राजकीय इटखोरी महोत्सव अंकित है। यह गुब्बारा 50 से 60 किलोमीटर दूर से हीं लोगों को दिखेगा।
Related Posts