|
प्रकाश यादव हत्याकांड का चतरा पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चतरा :- 14 फरवरी को चतरा सदर थाना क्षेत्र के हेरू नदी बसंती टोला तपेज में प्रकाश यादव नाम के युवक की लाश मिली थी, उसके बाद प्रकाश यादव के पिता गुंजल यादव ने सदर थाने में लिखित आवेदन दिया. जिसे सदर थाना कांड संख्या 29/23 धारा 302/201/34 दिनांक 14/2/2023 को दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच के लिए चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित की, टीम ने त्वरित कार्रवाई की. तकनीकी शाखा की मदद से मामला दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार आरोपियों में सिंटू कुमार यादव पिता राजेश यादव, संजय कुमार यादव पिता धनेश्वर यादव, प्रवीण यादव पिता बोधि यादव साकिन विभा मोहल्ला तथा विक्की कुमार पिता राजूराम नगमा मोहल्ला सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक धनंजय राम, प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश सेठ, पुलिस उपनिरीक्षक कौशल कुमार सिंह, महिला पुलिस उपनिरीक्षक बीना कुमारी सुबह सदर थाना पुलिस एसआईटी द्वारा गठित टीम में शामिल हैं के सशस्त्र बल
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 3 बजे भद्रकाली मंदिर परिसर में पहुंचेगें
Related Posts