|
धनबाद : आउटसोर्सिंग संपर्क अधिकारी पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
धनबाद : जिले में सोमवार की सुबह अपराधियों ने फिर से अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी. अपराधियों ने हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के संपर्क अधिकारी राजेश यादव पर फायरिंग की, लेकिन बीच में ट्रैक्टर आ जाने से उनकी जान बाल-बाल बच गई.
सुबह 7:30 बजे की है घटना
घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। बताया जा रहा है कि राजेश यादव अपने घर से निकल रहा था, इसी बीच सीबीजेड में सवार तीन अपराधी पहुंचे और राजेश को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. राजेश पर फायरिंग होते देख बगल में खड़े उसके पिता ने भी अपराधियों पर पथराव कर दिया. पत्थर अपराधियों को लगा की नहीं, यह तो पता नहीं चला है। लेकिन खुद को घिरा देख अपराधी भाग खड़े हुए।
इसे भी पढ़ें : Breking News : सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने रांची में की आत्महत्या, किस वजह से आत्महत्या किया इसके पीछे का वजह सामने नहीं आया
Related Posts