|
उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, शराब के मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, सस्ती शराब को महंगा बना कर बेचने का चल रहा था धंधा
चौपारण : धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। हजारीबाग उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्पाद विभाग हजारीबाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौपारण प्रखंड के भगहर रोड स्थित काहुदाग जंगल से अवैध शराब निर्माण में लगी एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवैध कारोबारी सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में भरकर बिहार के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के एसआई राजीव नयन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर विभिन्न ब्रांड की शराब अवैध रूप से बनाई जा रही है। उसी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है।
व्हिस्की कलरिंग मटेरियल मिलाकर बोतलों की रिफिलिंग की जाती थी
छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के कोक के 1000 नग, विभिन्न ब्रांड की करीब 1000 खाली बोतलें, झारखण्ड एक्साईज का 100 लीफ होलोग्राम, एक लीटर व्हिस्की फ्लेवर, 7 किलो व्हिस्की कलरिंग मटेरियल और दस लीटर स्पिरिट बरामद किया गया. . छापेमारी दल में एसआई राजीव नयन, उत्पाद विभाग के जितेंद्र कुमार, उत्पाद विभाग का पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल के अलावा होमगार्ड का जवान शामिल था। इस मामले में प्रवेश दांगी पिता शिवचरण दांगी, मनीष दांगी पिता गोबिंद दांगी, अशोक दांगी पिता स्वर्गीय शंकर दांगी व संदीप दांगी पिता रामलखन दांगी (सभी गांव भागहर) सहित कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Related Posts