ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, दो की कुचलकर मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

Terror of wild elephants in Hazaribagh, two crushed to death, people blocked the road
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, दो की कुचलकर मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
हजारीबाग में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक, दो की कुचलकर मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

हजारीबाग में जंगली हाथियों के आतंक ने चार लोगों को कुचल डाला. जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। दो की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

हजारीबाग : हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा है. जिससे पूरे शहर में दहशत है... दरअसल, देर रात हाथियों के झुंड ने खीरगांव अंतर्गत चार लोगों को कुचल दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार खीरगांव निवासी दामोदर साव व बाबू साव को हाथियों ने कुचल दिया था. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, शहर के एक अन्य मुहल्ला कुम्हार टोली में एक महिला रिंकी कुमारी को हाथी ने कुचल डाला. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। जबकि बड़कागांव की खुशबू कुमारी को भी हाथी ने कुचल दिया है. जानकारी के मुताबिक उनका इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने खिरगांव मैलाटांड़ के पास हजारीबाग चतरा मार्ग को जाम कर दिया है. दामोदर साव की मौत पर परिजनों ने खीरगांव मैलाटांड़ को जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कई पुलिस अधिकारी जामस्थल पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment