ऐप पर पढ़ें

हाईटेक हुई चतरा पुलिस, तीसरी आंख से होगी शहर की निगहबानी

Craft Samachar : Chatra police became hi-tech, will see the city with third eye..!
WhatsApp Group Join Now

हाईटेक हुई चतरा पुलिस, तीसरी आंख से होगी शहर की निगहबानी..!

हाईटेक हुई चतरा पुलिस, तीसरी आंख से होगी शहर की निगहबानी..!

अत्याधुनिक कैमरों से लैश नियंत्रण कक्ष की हुई शुरुआत, छेड़खानी-पाकेटमारी व अन्य छोटी-बड़ी घटनाओं पर लगेगा लगाम..!

चतरा : पुलिस अब पूरी तरह हाईटेक होती नजर आ रही है। पुलिस की क्यूआर कोड बीट पेट्रोलिंग के बाद अब पुलिस तीसरी आंख से शहर की निगहबानी करने जा रही है। यूं कहें तो शहर के चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस बाबत पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शहर नियंत्रण कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया। नियंत्रण कक्ष पुराना पेट्रोल पंप स्थित टीओपी नंबर टू में बनाया गया है। एसपी ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर शहर नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद कैमरे के जरिये शहर की मॉनिटरिंग की। उन्होंने सीसीटीवी की गुणवत्ता परखने के लिए बालिका उच्च विद्यालय व केसरी चौक के समीप लगे कैमरे की एलईडी स्कीन से जांच की। उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनटीपीसी और चेंबर आफ कामर्स के संयुक्त पहल पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। पहले चरण में शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर कुल 19 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश कैमरे लगाए गए है। जो आईपी एड्रेस के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहेंगे। सभी कैमरे वनवे में लगाए गए है। इसके माध्यम से शहर में हो रही छोटी-बड़ी घटनाएं जैसे छेड़खानी, चोरी, छिनतई, पाकेट मारी समेत अन्य अपराध पर नियंत्रण आएगा। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में एक्सपर्ट पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जहां से एक्सपर्ट कर्मी 24 घंटे शहर के गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे। सीसीटीवी के मदद से लगातर अपराध पर कंट्रोल रहेगा। उन्होंने एनटीपीसी और कामर्स के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। एसपी ने बताया कि दूसरे चरण के तहत सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों पर लगाए गए क्यूआर कोड स्थल पर कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है। इस बाबत एनटीपीसी के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली समेत अन्य उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment