|
चतरा समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता एवं माननीय जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री बिरजू तिवारी शामिल हुए
चतरा : चतरा समाहरणालय में जिला प्रशासन की ओर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी समाहरणालय आगमन पर चतरा उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अनुकंपा समिति एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता जी, डीसी अब्बू इमरान सर जी एवम् माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष श्री बिरजू तिवारी जी के हांथों नियुक्ति पत्र वितरण किया गया एवं ऐतिहासिक इटखोरी महोत्सव के ऑफिशियल वेबसाइट का भी लोकार्पण किया। ततपश्चात समाहरणालय परिसर में ही ऐतिहासिक राजकीय इटखोरी महोत्सव के प्रचार प्रसार को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले एवं निर्माण हो चुके योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान चतरा उपायुक्त अबू इमरान सर जी,उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता जी, अपर समाहर्ता पवन मंडल जी,अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी जी,राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, नगरपरिषद अध्यक्ष गुंजा देवी, नगरपरिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : बरही अंतर्गत दुधपनियां ग्राम के युवाओं ने पुलवामा के शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
Related Posts