ऐप पर पढ़ें

बरही अंतर्गत दुधपनियां ग्राम के युवाओं ने पुलवामा के शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

Craft Samachar : क्राफ्ट समाचार बरही
WhatsApp Group Join Now

बरही अंतर्गत दुधपनियां ग्राम के युवाओं ने पुलवामा के शहीद वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बरही अंतर्गत दुधपनियां ग्राम के युवाओं ने पुलवामा के शहीद वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

बरही (करियातपुर): पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर 14 फरवरी 2023 दिन मंगलवार संध्या 7:00 बजे बरही प्रखंड करियापुर पंचायत दुधपनियां ग्राम में कैंडल मार्च निकाला गया। पुलवामा में शहिदों सैनिकों कों विश हिन्दु परिषद कयकता ने दी। दुधपनियां ग्राम के युवाओं ने पुलवामा हमले के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मार्च में शामिल युवा हाथ में कैंडल और तिरंगा झंडा लेकर सड़क पर उतरे थे। शिव मंदिर दुधपनियं मंदिर में 40 वीर जवान शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की याद में देशभक्ति गीत बजाते युवा वीर जवान अमर रहें और भारत माता की जयकारा लगाते रहे। कैंडल मार्च में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोग शामिल हुए हैं जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख अध्यक्ष मुकेश कुमार, अनिल राणा, चंदन कुमार, सत्यम कुमार राणा, बिट्टू कुमार साहू, रोहित विश्वकर्म, अनुज कुमार साव, सहित कई युवा शामिल थे। युवाओं ने कहा कि देश की सेवा में वे हमेशा तैयार हैं। दुधपनियां ग्राम के युवा मातृभूमि की रक्षा के लिए बॉर्डर सेवा में वे हमेशा तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो हम सभी अपनी सेवा देने को तैयार हैं। युवाओं ने सेना के कामों की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट भी किया।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर :- आईपीएस अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी बने, अधिसूचना जारी


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment