|
India vs Australia : दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया, जडेजा ने मैच में कुल 10 विकेट लिए
Cricket दिल्ली जेएसआर - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अपने 100वें मैच में चेतेश्वर पुजारा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। मैच तीसरे दिन के तीसरे सत्र तक नहीं पहुंच पाया, क्योंकि मेहमान कंगारू टीम दिन के पहले ही सेशन में ढेर हो गई थी। टीम ने कुछ ही ओवरों में 9 विकेट गंवा दिए थे।
तीसरे दिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गई थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, क्योंकि पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 1 रन की बढ़त मिली थी. भारत ने 26.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पुजारा 31 और केएस भरत 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए थे. यानी भारत सिर्फ एक रन से बढ़त हासिल नहीं कर सका। अक्षर पटेल ने 74 और आर.के. अश्विन ने 37 रन की पारी खेली। एक समय भारत के 150 रन के अंदर सात विकेट गिरे थे. इसके बाद अक्षर और अश्विन के बीच हुई 114 रन की साझेदारी ने ही टीम इंडिया की वापसी करा दी.
इससे पहले मैच के तीसरे दिन लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 9 विकेट 49 रन के अंदर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट लिए। जडेजा ने मैच में कुल 10 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें : प्रकाश यादव हत्याकांड का चतरा पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Related Posts