ऐप पर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर बसरिया में धूमधाम से निकाली गई शिवबाराती, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

क्राफ्ट समाचार बसरिया :- Shivbarati was taken out with great pomp in Basaria on Mahashivaratri, crowds of devotees thronged
WhatsApp Group Join Now

महाशिवरात्रि पर बसरिया में धूमधाम से निकाली गई शिवबाराती, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
महाशिवरात्रि पर बसरिया में धूमधाम से निकाली गई शिवबाराती, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

चौपारण:- शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर चौपारण प्रखंड के बसरिया में शिव बारात बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ निकाली गयी. इस मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में सजे कलाकारों ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। वहीं शिव बाराती में शामिल महिला, पुरुष व बच्चों ने भक्ति गीत व संगीत के माध्यम से उत्साह के साथ नृत्य किया। वहीं बसरिया मुखिया मंजू देवी ने इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इसकी शुरुआत बसरिया शनिवार बाजार स्थित शिव मंदिर से हुई। रामनगर, हथिया चौक, बुद्ध बाजार चौक, पाकरटांड़, रविदास टोला और मुसलमान मोहल्ला होते हुए शिव बारात फिर शिव मंदिर बसरिया में संपन्न हुई।

महाशिवरात्रि पर बसरिया में धूमधाम से निकाली गई शिवबाराती, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
क्राफ्ट समाचार : श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

इसे भी पढ़ें : प्रकाश यादव हत्याकांड का चतरा पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इस शिव बाराती को सफल बनाने में बसरिया के ग्रामीण एवं युवा संघ बसरिया का अहम योगदान रहा, विगत 15 वर्षों से युवा संघ बसरिया द्वारा महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता रहा है और होगा. मौके पर महाशिवरात्रि पूजा समिति के अध्यक्ष अंकितू पासवान कोषाध्यक्ष चंदन कुमार राणा सचिव प्रेम कुमार प्रजापति कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष पंकज सोनी, सचिव उमेश साव, कृष्णा कसेरा, भुनेश्वर साव, छोटू मालाकार, मुकेश केशरी, मुन्ना केशरी, अंकित कसेरा, प्रभु केशरी , नितेश साव, चंदन दांगी, आदित्य शर्मा, आकाश सोनी, राजेश दांगी, सुमन गोस्वामी, विपिन डांगी, बसंत डांगी, दलो महतो, मुकेश साव, मंटू केशरी, विजय साव, उमेश साहू, प्रिंस कुमार प्रजापति, लक्क्षम कुमार साव, उज्ज्वल केशरी , रामधनी दांगी, राजू दांगी, शशिकांत दांगी, दीपक केशरी सहित हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : IndvsAus : दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया, जडेजा ने मैच में कुल 10 विकेट लिए


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment