| .webp)  | 
| फोटो : माँ शबरी मूर्ति सह कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालू हुए शामिल | 
चौपारण में ऐतिहासिक कलश यात्रा, शबरी माता कलश यात्रा में सात हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
Chouparan : चौपारण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत करमा के ग्राम जोकट में जीटी रोड स्थित नव निर्मित शबरी माता मंदिर में माँ शबरी के प्रतिमा स्थापना सह शिव प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। अखिल भारतीय भुइयाँ समाज द्वारा आयोजित यज्ञ के कलश यात्रा में मुख्या अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। माता शबरी मंदिर से तीन किमी निकली कलश यात्रा जीटी रोड होते हुए ताजपुर शिवमंदिर स्थित छठ तालाब पहुँचा। इससे पहले मुख्य पूजारी को पूर्व विधायक ने कलश देकर यात्रा का शुभारंभ किया।
| .webp)  | 
यज्ञ आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरनी का कार्य सम्पन्न करवाया गया । जय श्री राम एवं माता शबरी के जयघोष से गूंज उठा चौपारण। पूर्व विधायक ने कहा कि चौपारण के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी एवं भव्य कलश यात्रा निकला। माता सबरी के अनुयाइयों की मनोकामना पूर्ण हो, भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद समस्त माता शबरी के भक्त जनों पर बना रहे।
| .webp)  | 
कलश यात्रा में ये लोग हुए शामिल
यज्ञ को सफल बनाने में अखिल भारतीय भुईयाँ समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष आज़ाद भुईयाँ, सचिव दिगंबर भुईयाँ, कोषाध्यक्ष संतोष भुईयाँ, उपसमिति से बिरेन्द्र भुईयाँ, कैलाश भुईयाँ, पिन्टू भुईयाँ रामप्रसाद भुईयाँ, शंकर भुईयाँ रेवा भुईयाँ, लखन भुईयाँ, रंजीत भुईयाँ, श्री भुईयाँ, कामेश्वर भुईयाँ, गणेश भूईयाँ, विजय भुईयाँ इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कलश यात्रा में चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, जीप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल,सांसद प्रतिनिधि, मुकुन्द साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी,भाजपा महामंत्री सुनील साहू,उपाध्यक्ष रामस्वरुप पासवान, मुखिया रेखा देवी, पप्पू रजक, मंटू सिंह, गंदौरी दाँगी,पहलवान उर्फ भुनेश्वर यादव, राजकुमार यादव, आदित्य चौरसिया, रामचन्द्र सिंह, बंसती देवी, लखन भुईयाँ सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
Related Posts
 
.webp)