प्रत्येक विद्यालय में योग शिविर लगाने के लिए किया गया प्रेरितकोडरमा : कोडरमा आयुष विभाग कोडरमा जिला की ओर से डोमचांच प्रखंड में पांच दिवसीय योग शिविर समापन हो हुआ यह कार्यक्रम सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय डोमचांच में कार्यक्रम चल रहा था समापन के दिन कोडरमा जिला के आयुष विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार उपस्थित होकर सभी लोगों को आशीर्वाद दिए और अपने प्रत्येक विद्यालय में योग शिविर लगाने के लिए प्रेरित किए और बच्चों के प्रति स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए योग जरूरी है और 5 दिन की ट्रेनिंग में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से योग के बारे में पूछे की आप लोग ट्रेनिंग प्राप्त किए कैसा लगा कार्यक्रम फिर कुछ योग के बारे में इंटरव्यू के लिए सबका सभी ने सही जवाब दिये बताएं कि जो प्रशिक्षक किया सुषमा सुमन ने दी बहुत अच्छा सरल तरीका से समझाएं बहुत योग के बारे में ज्ञान मिला और आयुर्वेद के बारे में भी ज्ञान मिला
|
|
अब हम लोग अपने विद्यालय में जाकर प्रत्येक दिन योग बच्चों को योग सिखाएंगे डॉ सुरेंद्र कुमार ने सुषमा सुमन प्रदीप कुमार सुमन को बहुत-बहुत बधाई भी दी हैं जो 6 प्रखंड में कार्य चल रही थी डोमचांच लास्ट समापन हुई और शांति से और उत्कृष्ट कार्य से शिविर समापन हुई मीडिया भाई लोग को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिए जो सभी खबर का आमजन तक पहुंचाएं योगी सुषमा सुमन ने बताई की डोमचांच प्रखंड के प्रशिक्षक मुकेश कुमार के अगुवाई में कार्यक्रम चली और शांतिपूर्वक से संपन्न हुई योगी सुषमा सुमन ने बताई की भारत सरकार और झारखंड सरकार को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं की योग के प्रति स्कूल में जागृत किया जा रहा है इससे बच्चे में उत्साह बढ़ेगी आने वाले बच्चा जो जन्म लेगा वह योग के प्रति समर्पित रहेगा यह बहुत बढ़ी क्रांति हुई है, योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया अब योग शिविर में कम मेहनत लगेगी क्योंकि स्वामी रामदेव महाराज और भारत सरकार दोनों मिलकर के योग को जागृत कर रहे हैं इससे आम जनता को जरूर लाभ मिलेगा, प्रदीप कुमार सुमन ने बताया पूरी आयुष विभाग टीम इस कार्य में लगे हुए थे जो सहयोग करने वाले में यदि लक्ष्मण बरनवाल आशुतोष कुमार प्रभु नारायण जैन राजेश रंजन पांडे आदर्श कुमार और इस शिविर में भाग लेने वाले योग शिक्षक शिक्षिकाएं मनोज कुमार नंद लाल धोबी दिलीप कुमार यादव संतोष कुमार महतो आशा देवी प्रकाश कुमार राम अरविंद कुमार मोहम्मद अख्तर अंसारी मनोरमा कुमारी निशा भूषण जय रामसा कार्तिक ठाकुर रवि लाल हरी पंडित उमेश कुमार अभय कुमार सिन्हा उपेंद्र कुमार लगभग सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया|
Related Posts