|
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतगणना दो मार्च को
शाम 5:00 बजे तक अनुमानित मतदान प्रतिसत 67.96% है
Ranchi:- रांची 23- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, दो मार्च को होगी मतगणना। मतदाताओं ने ईवीएम में 18 प्रत्याशियों के भाग्य को सील कर दिया। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें : वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा पीएम मोदी से जुड़े चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
रामगढ़ उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में से 1,15,931 पुरुष मतदाताओं और 1,12,221 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. शाम 5 बजे तक मतदान समाप्त होने के बाद, कुल अनुमानित मतदान प्रतिशत 67.96% था, जबकि कुल 69.19% महिला मतदाताओं ने 66.79% पुरुष मतदाताओं की तुलना में मतदान किया।
रामगढ़ उपचुनाव में कुल 405 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने व सहयोग के लिए भी आयोग द्वारा कार्य किया गया. उपचुनाव में आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए 405 वॉलंटियर्स, 51 व्हीलचेयर और 79 वाहनों की व्यवस्था की थी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर पैनी नजर रखी। इस कार्रवाई में 46,22210.00 रुपये सहित 7,11,424.00 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई.
इसे भी पढ़ें : चतरा: जिला योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो
Related Posts