ऐप पर पढ़ें

शिविर लगाकर 17 बिरहोरों के खाते खोले गए — कोडरमा

Craft Samachar Chouparan: Accounts of 17 Birhors were opened by setting up camp — क्राफ्ट समाचार चौपारण
WhatsApp Group Join Now
शिविर लगाकर 17 बिरहोरों का खाता खोला गया

शिविर लगाकर 17 बिरहोरों का खाता खोला गया

कोडरमा :आदर्श फाउंडेशन एवम पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त प्रयास से झुमरी तिलैया स्थित बिरहोर कालोनी झरनाकुंड में शिविर का आयोजन कर कुल 17 बिरहोरों का खाता खोला गया।कुछ दिन पूर्व आदर्श फाउंडेशन द्वारा झरनाकुंड बिरहोर कालोनी में डोर टू डोर सर्वे कर बैंक एकाउंट से वंचित बिरहोर परिवारों की सूची तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक को सौंपते हुए बैंक एकाउंट खोलने हेतू विशेष शिविर की मांग की गई थी।
आज उसी आलोक में इस शिविर का आयोजन कर अंकित बिरहोर, लालू बिरहोर, नागो बिरहोर, आठों बिरहोर,सुनील बिरहोर,दिलीप बिरहोर, भूटन बिरहोर,मीना बिरहोरनी,गुड़िया बिरहोरनी,सुवंती बिरहोरनी, कारी बिरहोर,,आशा बिरहोरनी,सरिता बिरहोरनी, मिनवा बिरहोरनी,रेखा देवी सहित कुल 17 बिरहोर परिवारों का बैंक एकाउंट खोला गया।
आंगनबाड़ी सहायिका मीनिता बिरहोरनी ने बताया कि बैंक एकाउंट खुल जाने से पेंशन, बिरसा आवास सहित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का इन्हें लाभ मिलेगा, आदर्श फाउंडेशन एवं पंजाब नेशनल बैंक को धन्यवाद देती हूं।मौके पर नव प्राथमिक विद्यालय, झरनाकुंड के सचिव सुरेन्द्र शर्मा, सहयोगी शिक्षक संतोष राज,पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के जितेंद्र कुमार,राजेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका संतोषी देवी, मीनिता बिरहोरनी एवम आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment