|
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये से बनने वाले पुल का बरही करगइयो ग्राम में विद्यायक ने शिलान्यास किया
हजारीबाग(बरही) :- ग्रामीण विभाग (ग्रामीण कार्य) बरही प्रखंड के ग्राम करगइयो पंचायत कोलूआकला बढ़ाकर नदी में सुदुर गाँवो के चितबहवा घाट में ग्राम सेतु योजना के स्थानीय मुखिया मंगलदेव यादव की अध्यक्षता में शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में मुख्यतिथि बरही विधान सभा सह निवेदन समिति के सभापति विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला यादव जी के करमलो द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि बरही चौक से कोलुआ कला पंचायत की दूरी 23 किमी की दूरी पर स्थित है।
|
पुल निर्माण कोडरमा और हजारीबाग जिले से जोड़ा जा रहा है
इस पुल के निर्माण से कोडरमा जिले को हजारीबाग जिले से जोड़ा जा रहा है। लोगों ने इस पुल के निर्माण के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है और कहा है कि स्थानीय विधायक श्री अकेला यादव के प्रयासों से करगाइयो में पुल का निर्माण किया गया है। मुख्यतिथि श्री विद्यायक ने कहा कि स्थानीय समाजसेवी रघुबीर यादव के अथक प्रयास से मुझे प्रेरित कर सेतु का निर्माण कर सका हूं।
वर्तमान में 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे दो वर्ष के भीतर पूरा करने का निर्देश इंजीनयर को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्यार मिलता रहा तो मैं बरही विधानसभा को झारखंड में विकास के पथ पर अव्वल दिखाई देगा।
कार्यक्रम में ये सभी सामिल थे
Related Posts