ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये से बनने वाले पुल का बरही करगइयो ग्राम में विद्यायक ने शिलान्यास किया

Craft Samachar Barhi : Barhi MLA, Hazaribagh Kodarma road pul, हजारीबाग कोडरमा पुल निर्माण
WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये से बनने वाले पुल का बरही करगइयो ग्राम में विद्यायक ने शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये से बनने वाले पुल का बरही करगइयो ग्राम में विद्यायक ने शिलान्यास किया

हजारीबाग(बरही) :- ग्रामीण विभाग (ग्रामीण कार्य) बरही प्रखंड के ग्राम करगइयो पंचायत कोलूआकला बढ़ाकर नदी में सुदुर गाँवो के चितबहवा घाट में ग्राम सेतु योजना के स्थानीय मुखिया मंगलदेव यादव की अध्यक्षता में शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में मुख्यतिथि बरही विधान सभा सह निवेदन समिति के सभापति विद्यायक श्री उमाशंकर अकेला यादव जी के करमलो द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि बरही चौक से कोलुआ कला पंचायत की दूरी 23 किमी की दूरी पर स्थित है।

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये से बनने वाले पुल का बरही करगइयो ग्राम में विद्यायक ने शिलान्यास किया

पुल निर्माण कोडरमा और हजारीबाग जिले से जोड़ा जा रहा है

इस पुल के निर्माण से कोडरमा जिले को हजारीबाग जिले से जोड़ा जा रहा है। लोगों ने इस पुल के निर्माण के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है और कहा है कि स्थानीय विधायक श्री अकेला यादव के प्रयासों से करगाइयो में पुल का निर्माण किया गया है। मुख्यतिथि श्री विद्यायक ने कहा कि स्थानीय समाजसेवी रघुबीर यादव के अथक प्रयास से मुझे प्रेरित कर सेतु का निर्माण कर सका हूं।

वर्तमान में 6 करोड़ 73 लाख 86 हजार रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसे दो वर्ष के भीतर पूरा करने का निर्देश इंजीनयर को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे प्यार मिलता रहा तो मैं बरही विधानसभा को झारखंड में विकास के पथ पर अव्वल दिखाई देगा।

कार्यक्रम में ये सभी सामिल थे

कार्यक्रम में रवि शंकर अकेला जिला परिसद सदस्य चौपारण 2, मुखिया कोलुआ कला, चौपारण से स्वस्थ विभाग विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, प्रभु यादव, छठु गोप विद्यायक प्रतिनिधि बरही विधानसभा, मनोज रजक प्रमुख बरही, देवदयाल कुशवाहा उप प्रमुख, डोमन पांडेय संसंद प्रतिनिधि, गणेश यादव सांसद प्रतिनिधी, मंजु देवी जिला परिसद, मिना देवी सदस्य बुससूत्री , रघुबीर यादव पूर्व मुखिया कोलुआ कला ,दसरथ यादव, बंधन यादव, अब्दुल मनान काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष, बासुदेव यादव, रिंकू देवी सकलदेव पासवान भुनेस्वर यादव, महेंद्र राम, मुंसी पासवान पूर्व मुखिया, प्रदीप यादव, संचालन रामचंद्र प्रजापति चौपारण से विद्यायक प्रतिनिधि बैजू गहलौत, मनोज सिंह, नवीन यादव, देवनंदन यादव, महेंद्र साव, बीरबल साहू, संजय यादव, महेश यादव, दसरथ यादव पूर्व मुखिया, संजू देवी वार्ड सदस्य, राजकुमार यादव विद्यायक प्रतिनिधि चंदवारा सहित बड़ी संख्या में अन्य सामिल थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment