|
Giridih:- गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड के भागलपुर गांव में 10 मार्च की रात एक बच्चे ने गलती से गेंद समझकर बम उठा लिया और दीवार पर फेंक दिया. दीवार से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का नाम शिवम कुमार है जो उपेंद्र प्रसाद यादव का 9 साल का बेटा है। आनन-फानन में उसे पास के बनसाटांड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है.
बच्चे की मां संजू देवी को शक है कि उसके दो देवरों पंकज यादव और सुनील यादव ने उसके बेटे को मारने के लिए दरवाजे पर बम रखा होगा. दोनों देवरों से उपेंद्र यादव की वर्षों पुरानी दुश्मनी चल रही है। पूर्व में दोनों देवर टांगी से जानलेवा हमला किया था। मामला अभी विचाराधीन है। पीड़ित दंपती बम ब्लास्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
Related Posts