परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि पर धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू, तीसरी आंखे से परीक्षा कक्ष की निगरानी, 139 परीक्षा केन्द्रों में इतने परीक्षार्थी शामिल
14 मार्च से पांच अप्रैल 2023 तक मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा शुरू
परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर परिधि पर धारा-144, कैमरे से होगी परीक्षा कक्ष की निगरानी
139 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा, 52395 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Hazaribagh: मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा-2023 के सफल संचालन हेतु हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं कानून व्यवस्था को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. ज्ञात हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल तक दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. पहली पारी में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कर्तव्यों का तत्परता से पालन करें, समन्वय स्थापित करें, परीक्षा समय पर प्रारंभ व पूर्ण करें तथा निर्धारित प्रपत्रों में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. साथ ही परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. वहीं सदर व बरही अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा का पालन कराने के निर्देश दिए. साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी की गलत तरीके से मदद करते हुए नकलचियों को संबंधित धाराओं के तहत निश्चित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला स्तर पर अपर समाहर्ता राकेश रोशन (9431109827) एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह (9431333571) को उड़नदस्ता का वरीय प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उड़नदस्ते सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को औचक निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया. मौके पर बताया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हजारीबाग में परीक्षा प्रकोष्ठ सह परीक्षा कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हजारीबाग के मोबाईल नं. परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 9654727825 पर संपर्क कर सकते हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए पूरे जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केंद्र संचालित किए जाएंगे। पूरे क्षेत्र के लिए 38 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 27 हजार 720 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट कला में 16851, विज्ञान में 6363 और वाणिज्य में 1461 सहित कुल 52395 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह जिले से 9 वर्षीय बच्चे ने गेंद समझ उठाया बम, हुआ विस्फोट