ऐप पर पढ़ें

शांति समिति बैठक में रामनवमी व रमजान में सौहार्द बनाये रखने की अपील, डीजे, शराब, अफवाह एवं हुड़दंग से बचे

Craft Samachar Chouparan: Appeal to maintain harmony in Ram Navami and Ramzan in peace committee meeting
WhatsApp Group Join Now
शांति समिति बैठक में रामनवमी व रमजान में सौहार्द बनाये रखने का अपील, डीजे, शराब, अफवाह एवं हुड़दंग से बचे
शांति समिति बैठक में रामनवमी व रमजान में सौहार्द बनाये रखने का अपील, डीजे, शराब, अफवाह एवं हुड़दंग से बचे

Chouparan: चौपारण थाना परिसर में रामनवमी और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को किया गया। अध्यक्षता एसडीओ पूनम कुजूर व संचालन शिक्षाविद शंभु नारायण सिंह ने किया। शांति समिति में एसडीओ पूनम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर, प्रमुख पूर्णिमा देवी, बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा, चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने सरकार द्वारा दिया गया दिशा निर्देश को पालन करने का अपील किया। अनुमंडल पदाधिकारी कुजूर ने कहा कि सभी अखाड़ा संचालक सरकारी दिशानिर्देश का पालन करें व शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं।

एसडीपीओ अख्तर ने कहा कि रामनवमी पूजा, रमजान व छठ पूजा को मनाने में जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है।जिसका प्रतिफल है कि हम सभी हर त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाते आये है। सरकारी गाइडलाइन को पालन और करवाना हम सबों का कर्तव्य है।

शांति समिति बैठक में रामनवमी व रमजान में सौहार्द बनाये रखने का अपील, डीजे, शराब, अफवाह एवं हुड़दंग से बचे

थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने कहा कि यह माह एक तरफ सनातन धर्म के कलेंडर का नव वर्ष का शुभारंभ है और दूसरी तरफ रमजान के पाक महीना है। उन्होंने कहा कि डीजे, शराब, अफवाह एवं हुड़दंग से बचे।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि चौपारण में कई स्थानों में सौ साल पहले से अखाड़ों के माध्यम से झंडा निकाला जाता है। चौपारण में छह स्थानों में चैती दुर्गा पूजा किया जाता है।चौपारण में सभी धार्मिक समितियां अपने स्तर से शांतिपूर्ण तरीके से धर्म को पालन करते हुए त्यौहारों को मनाने के लिए शोभायात्रा निकालने की बात कही गई। शोभायात्रा में कोई डीजे रिकार्डिंग गाना नही बजेगा, निर्धारित रूट से ही शोभायात्रा निकालेंगे, शराब या मादक पदार्थ अश्लील गाना या नशे की हालत में शोभायात्रा में भाग नही लें।

ये सभी उपस्थित रहे

मौके पर प्रमुख पूर्णिमा देवी, जिप सदस्य रविशंकर यादव, उपप्रमुख प्रीति कुमारी, बीडीओ सह सीओ प्रेमचन्द सिन्हा, बीरेंद्र राणा, विकास यादव, अभिमन्यु प्रसाद भगत, गोपाल विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, अरविन्द सिन्हा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, बिनोद कुमार सिंह, मोहन साव, जानकी यादव, उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी, मंजू देवी, सुनीता देवी, राजकुमार यादव, अनिल वर्णवाल, दशरथ यादव, नागेंद्र कुमार, दीपक गुप्ता, मौलाना हेलाल अख्तर, सुधीर केशरी, बीरबल साहू, परमेश्वर साव, कैलास पासवान, अर्जुन पांडेय, जुगल ठाकुर, संतोष सिंह, गंदौरी दांगी, बबन सिंह, पप्पू कुमार, मुरली प्रसाद दांगी सहित कई लोग उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment