|
डॉ. बी एन एस के नए सचिव बने रवि सोनी
राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव
Chouparan:- चौपारण प्रखंड स्थित स्थापित विद्यालय बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया में शनिवार को बरही विधानसभा विधायक सह स्थापित विद्यालय के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विद्यालय सचिव पद के लिए मुख्य बिन्दुओं एवं विद्यालय के विकास का शिक्षा स्तर कितना बड़ा है, सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। और सबकी सहमति से रवि कुमार सोनी को सचिव पद के लिए नवनियुक्त सचिव चुना गया.
|
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह जिले से 9 वर्षीय बच्चे ने गेंद समझ उठाया बम, हुआ विस्फोट
वहीं स्कूल के शिक्षकों ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. साथ ही पूर्व सचिव जय प्रकाश इंद्रगुरु को विधायक उमाशंकर ने शाल व माला पहनाकर पद से मुक्त किया। श्री अकेला ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा इस विद्यालय के लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।
|
श्री अकेला ने शिक्षकों को समय से आने और घण्टी बजाकर अध्ययन कराने का निर्देश दिया है। नवनियुक्त सचिव रवि सोनी ने लोगों को अस्वस्थ कर दिया है कि मैं अपने कार्य का ठीक से निर्वहन करूंगा, मेरे कार्यकाल में विद्यालय परिसर की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखेंगे।
|
उपस्थित रहे ये सभी
इस बीच मुखिया मंजू देवी पूर्व सचिव जय प्रकाश इंद्र गुरु मुखिया मंटू सिंह विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान पंकज सोनी सुरेंद्र सिंह उमेश साव शिव पासवान कृष्णा कसेरा लखन प्रजापति गणेश सोनी दामोदर केशरी हाफी जी निरंजन दांगी नितेश साव चंदन दांगी मुकेश केशरी राजेश दिगंबर भुइयां सहित कई लोग देखे शिक्षक वशिष्ठ मिश्रा किशोरी राणा अनिल देव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।Related Posts