ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

Craft Samachar Chouparan:- Be it the son of the President or the son of a common man, everyone will get equality in education - MLA Akela Yadav
WhatsApp Group Join Now
राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

डॉ. बी एन एस के नए सचिव बने रवि सोनी

राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

Chouparan:- चौपारण प्रखंड स्थित स्थापित विद्यालय बसंत नारायण सिंह उच्च विद्यालय बसरिया में शनिवार को बरही विधानसभा विधायक सह स्थापित विद्यालय के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें विद्यालय सचिव पद के लिए मुख्य बिन्दुओं एवं विद्यालय के विकास का शिक्षा स्तर कितना बड़ा है, सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। और सबकी सहमति से रवि कुमार सोनी को सचिव पद के लिए नवनियुक्त सचिव चुना गया.

राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह जिले से 9 वर्षीय बच्चे ने गेंद समझ उठाया बम, हुआ विस्फोट

वहीं स्कूल के शिक्षकों ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. साथ ही पूर्व सचिव जय प्रकाश इंद्रगुरु को विधायक उमाशंकर ने शाल व माला पहनाकर पद से मुक्त किया। श्री अकेला ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा इस विद्यालय के लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

श्री अकेला ने शिक्षकों को समय से आने और घण्टी बजाकर अध्ययन कराने का निर्देश दिया है। नवनियुक्त सचिव रवि सोनी ने लोगों को अस्वस्थ कर दिया है कि मैं अपने कार्य का ठीक से निर्वहन करूंगा, मेरे कार्यकाल में विद्यालय परिसर की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखेंगे।

राष्ट्रपति का बेटा हो या आम आदमी का बेटा शिक्षा में सबको मिलेगा समानता- विधायक अकेला यादव

इसे भी पढ़ें : परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि पर धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू, तीसरी आंख से परीक्षा कक्ष की निगरानी, 139 परीक्षा केन्द्रों में इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल

उपस्थित रहे ये सभी

इस बीच मुखिया मंजू देवी पूर्व सचिव जय प्रकाश इंद्र गुरु मुखिया मंटू सिंह विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान पंकज सोनी सुरेंद्र सिंह उमेश साव शिव पासवान कृष्णा कसेरा लखन प्रजापति गणेश सोनी दामोदर केशरी हाफी जी निरंजन दांगी नितेश साव चंदन दांगी मुकेश केशरी राजेश दिगंबर भुइयां सहित कई लोग देखे शिक्षक वशिष्ठ मिश्रा किशोरी राणा अनिल देव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment