|
चतरा संवाददाता / संतोष कुमार दास
चतरा:- सूबे के हेमंत सरकार के मंत्री सत्यानंद भोगता रविवार को चतरा नगरपरिषद क्षेत्र के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, हैलीपैड ग्राउंड में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा आयोजित एक दिवसीय कौशल मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं मेले का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया। इसके उपरांत मंत्री ने कौशल विकास विभाग के द्वारा जारी एक पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में मंत्री सत्यनंद भोगता ने मौके पर कई युवा एवं युवतियों को कई निजी संस्थानों का ऑफर लेटर प्रदान किया। इसके उपरांत मंत्री श्री भोगता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेलों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि युवाओं को उनके नजदीकी स्थान पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। हेमंत सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर काफी संवेदनशील है। सरकार रोजगार सृजन को लेकर हर दिन नया कदम उठा रही है। सरकार हर एक जिलों में युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बना रही है। जिससे युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। रोजगार के दिशा में सरकार ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इस कड़ी में सरकार ने निजी क्षेत्र के संस्थानों में स्थानीय लोगों को 75% नियोजित करने के लिए झारखंड राज्य में निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 को विधानसभा से पारित किया है। इसका सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर एक प्रखंड में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। सूबे की हेमंत सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। युवाओं के सुविधा के लिए अब प्रखंडों में भी रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में डीसी अबू इमरान, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, श्रम अधीक्षक अरबिंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, राष्ट्रीय जनता दल महिला मोर्चा शारदा देवी, जिलापरिषद सदस्य चन्द्रदेव गोप समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
Related Posts