ऐप पर पढ़ें

मध्यगोपाली में पैट्रोल पंप का उदघाटन करते युवा दिलों की पहली पसंद रवि शंकर अकेला और मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता

मंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान का नाम सत्यानंद भोक्ता है।
WhatsApp Group Join Now
मध्यगोपाली में पैट्रोल पंप का उदघाटन करते युवा दिलों की पहली पसंद रवि शंकर अकेला और मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता
मध्यगोपाली में पैट्रोल पंप का उदघाटन करते युवा दिलों की पहली पसंद रवि शंकर अकेला और मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता

Chouparan: मुख्य अतिथि चौपारण-2 जिप सदस्य रविशंकर अकेला व झारखंड सरकार के श्रम नियोजन विभाग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संयुक्त रूप से चतरा रोड स्थित ग्राम मध्यगोपाली में नए पेट्रोल पंप (मध्यगोपाली पेट्रोलियम) का फीता काटकर उद्घाटन किया. इससे पूर्व पंप मालिक संजय गुप्ता व अरुण गुप्ता ने विधि विधान से पूजा पाठ कराया। इस मौके पर पंप मालिक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मध्यगोपाली में पैट्रोल पंप का उदघाटन करते युवा दिलों की पहली पसंद रवि शंकर अकेला और मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता

मंत्री सत्यानंद भोक्ता

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि मेरे विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य हो तो बेझिझक हमसे संपर्क करें. दल या जातिगत भावना से ऊपर उठकर सबकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करता हूं। मंत्री ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान का नाम सत्यानंद भोक्ता है। संचालन भाजपा नेता उपेंद्र साव (द्वारी) ने किया।

रविशंकर अकेला

पंप मालिक को धन्यवाद देते हुए मुख्य अतिथि श्री अकेला ने कहा कि इस पंप के खुलने से इस सड़क पर होने वाले हादसों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण डीजल-पेट्रोल उपलब्ध कराने से ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा जिससे आपके कारोबार में वृद्धि होगी। जाते जाते सबसे पहले मंत्री जी ने नोजल के जरिए अपनी कार में डीजल लेकर मध्यगोपाली पेट्रोलियम का शुभारंभ किए।
मध्यगोपाली में पैट्रोल पंप का उदघाटन करते युवा दिलों की पहली पसंद रवि शंकर अकेला और मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता

मौके पर मुखिया जानकी यादव, गंदौरी दांगी, प्रखंड कार्यालय विधायक प्रतिनिधि नवीन यादव, युवा समाजसेवी संजय यादव, स्वस्थ विभाग प्रतिनिधि रेवाली पासवान, कांग्रेस युवा अध्यक्ष सोनू कुमार, बिनोद यादव, नागेंद्र दांगी, कोठारी सिंह, पहलाद सिंह, उमेश सिंह, विकाश गुप्ता, राजेश साव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment