|
Chatra:- चतरा कॉलेज,चतरा के बी.एड संभाग में दिन मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित हुए।
माननीय मंत्री महोदय का स्वागत फूल- मालाओं से किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री महोदय, चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. रॉय, बी.एड संभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर सिंह एवं सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उनके स्वागत में स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बी. एड. संभाग के शिक्षकों में प्रो. प्रेम बसंत बखला, प्रो. शोभा कुजूर, प्रो. ग्लोरिया ग्रेस होरो, डॉ.मो. मुमताज अंसारी, प्रो. कंचन सोय मुरूम, प्रो.अमित कुमार सिंह, एवं कॉलेज के शिक्षकों में डॉ. मुकेश झा, डॉ. मनीष दयाल,हिरामन एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
|
इस कार्यक्रम में बी.एड. संभाग के 2021-23 के सभी प्रशिक्षु एवं 2022-24 के सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सविंद्र कुमार ने किया, प्रो. प्रेम बसंत बाखला ने प्राकृतिक पर्व सरहुल पर सभी को हार्दिक स्वागत किया एवं अनंत बधाइयां दी। प्रो. शोभा कुजूर ने प्राकृतिक पर्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्य महोदय ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं सरहुल की बधाइयां दी। उन्होंने सरहुल के शाब्दिक अर्थ से रूबरू कराया एवं प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने का आग्रह किया साथ ही साथ हमें पर्यावरण को सुरक्षित एवं साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। मंत्री महोदय ने अपने वक्तव्य में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्राकृतिक पर्व सरहुल सरहुल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं अनेक शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं प्रेरित किया। उनके वक्तव्य के बाद बी.एड संभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सिंह ने इस आयोजन के लिए एवं मंत्री महोदय के आगमन के लिए उनका और सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया एवं सरहुल मिलन समारोह की अनंत बधाइयां दी।
डॉ सिंह ने प्रकृति के प्रति झुकाव संवेदना एवं प्यार मानव समाज को हमेशा बनाए रखना चाहिए एवं हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि इसके प्रति हमेशा सजग रहेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं कॉलेज प्रांगण में बने अखाड़ा में भी नृत्य किया गया। सत्र 2021-23 के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के द्वारा आने वाले त्योहार रामनवमी के शुभ अवसर पर सीता स्वयंवर का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के सफल बनाने में आलोक, विक्की, उज्जवल, बसंत,मनीष, संदीप, अमिता, अलीशा, श्वेता, रश्मी, नरेंद्र, शिवम, आदि ने अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें : झारखंड की चतरा पुलिस ने किया संजय महतो हत्याकांड का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
Related Posts