|
Chatra:- चतरा टंडवा कोयलांचल के बहुचर्चित संजय महतो हत्याकांड में मास्टरमाइंड एक महिला समेत तीन गिरफ्तार. हत्या में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर टंडवा के सीनियर डीएसपी शंभु सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने कार्रवाई की. गिरफ्तारी टंडवा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव के आसपास के इलाके से हुई है. हत्याकांड में शामिल 10 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर विजय सिंह की छापेमारी अभियान जारी है. मृतक संजय महतो के उसी गांव की एक महिला से अवैध संबंध होने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. 24 मार्च को आम्रपाली से सटे होन्हे गांव निवासी सीसीएल कर्मी संजय महतो की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मोहल्ले के दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते उसी गांव की एक महिला से अवैध संबंध में उसकी हत्या कर दी थी. एसआईटी में सीनियर डीएसपी शंभू सिंह, इंस्पेक्टर विजय सिंह, सब इंस्पेक्टर अभिनव आनंद, अशोक कुमार, अमर कुमार, उमानाथ सिंह, राजेश राम सहित टंडवा अनुमंडल क्यूआरटी टीम और थाने के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : बसरिया में होगा भव्य यज्ञ का आयोजन, 30 अप्रैल से होगा शुभारंभ
Related Posts