|   | 
Chouparan: प्रखंड मुख्यालय सभागार में डीएसओ अरविंद कुमार ने शनिवार को पीडीएस दुकानदारों के साथ शनिवार बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता आपूर्ति पदाधिकारी कारु राम तथा संचालन अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया। बैठक में डीएसओ अरविंद कुमार ने सभी दुकानों की रिपोर्ट का भौतिक निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पीडीएस दुकानदारों को दी गई निर्दशों के पालन में लापरवाही हो रही है। समय पर जिला आपूर्ति कार्यालय तक रिपोर्ट नही पहुंच रही है। डीएसओ ने कहा कि चौपारण में गोदाम से पीडीएस दुकानदारों को समय पर राशन पहुंचाया जा रहा, लेकिन कार्डधारकों के बीच राशन वितरण का प्रतिशत काफी कम हो रही है। कहा पीडीएस दुकानदार माह के पांच तारीख को जब लॉगिन चालू हो जाता है तो एक सप्ताह में कार्डधारकों के बीच निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण करे। कहा जिला में वितरण लॉगिन से पता चल जाता है कि किस दुकानदार का वितरण का प्रतिशत कितना है। कहा कि निर्धारित समय पर राशन वितरण नही करने वालो पर कार्रवाई होगी। बैठक के बाद आपूर्ति पदाधिकारी कारु राम ने गोदाम का निरीक्षण कर रख रखाव में सुधार करने का निर्देश दिया।
बैठक में पीडीएस दुकानदार रवि वर्णवाल, नीरज सिंह, राजाराम इंद्र गुरू, सीताराम यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह मनोज दांगी, गणेश केसरी, रामाधीन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सकलदेव साहू, सियाराम सिंह, नासिर हुसैन, विशेश्वर यादव, सुदर्शन यादव, रुदवा देवी, बिंदवा देवी, नूरी देवी, सुनीता देवी, माला देवी, वीणा देवी, बाबूलाल पासवान, रणधीर कुमार, प्रीतम साव, उर्मिला देवी, चिंता रानी, प्रेमचंद अग्रवाल, ओमप्रकाश केसरी, दीपक केसरी सहित 26 पंचायतों से ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।
Related Posts
 
