|   | 
Chouparan: झारखंड सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर शनिवार को सामुदायिक अस्पताल, चौपारण में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ।स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप, चिकित्सक डॉ योगेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेल का उद्धाटन किया। उद्धाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित जांच और निबंधन के लगाए गए दर्जन भर स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उद्धाटन मंच से मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि झारखंड के हेमंत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ करने के साथ स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर ग्रामीणों के गरीब, असहाय परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कहा सामुदायिक अस्पताल सहित पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र के संरचना को मजबूत करने का अभियान चला रही है। सामुदायिक अस्पताल में सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा के लिए सभी आवश्यक दवा तथा समुचित चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। कहा सामुदायिक अस्पताल में इलाज की आवश्यक सुविधा दी जा रही है।
स्वास्थ्य मेला में प्रमुख पूर्णिमा देवी, उपप्रमुख प्रीति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, रेवाली पासवान, मनोज सिंह, बैजू गहलोत, मुखिया विनोद सिंह, उपेन्द्र यादव, अर्चना हेमरॉन, नकुल यादव, मनोज यादव सहित पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
 
