|
गिरिडीह संवाददाता / आनंद बरनवाल
|
बैठक में सीओ दीपक प्रसाद ने कहा कि होली खुशियों व भाईचारा का पर्व है। डीजे नही बजाना है और किन्ही के इच्छा के विरुद्ध रंग नही डालना है। शांति पूर्वक होली पर्व को मनाए। शब-ए-बारात पर्व भी शांति पूर्वक मनाए। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर हुड़दंग मचाने वाले लोगो पर रहेगी। वहीं थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने कहा होली व शोब ए बारात के दिन शराब की दुकान बंद रहेगी। शराब पीकर शांति भंग करने पर कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने कहा कि पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्द से मनाने में आपलोग सहयोग करे। कही भी कोई परेशानी हो अविलंब खबर करे। और सभी ग्राम वासियों अपने पुरानी दुश्मनी भूल कर इस होली पर्व को हर्षोलाश के साथ मनाए
|
बैठक में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, लोकई थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय, प्रमुख राजकुमार यादव, तिसरी मुखिया किशोरी साव, मो0 हासिम अंसारी, इम्ब्राहिम अंसारी, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो0 मुनीब, उपप्रमुख बैजू मरांडी, सत्तार सरपंच आदि कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : चौपारण में पासवान कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आनंद लेते समाज के लोग
Related Posts