ऐप पर पढ़ें

चौपारण थाना परिसर में होली व सब-ए-बारात को लेकर प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

Craft Samachar:- administration held peace committee meeting regarding holi and sab-e-barat
WhatsApp Group Join Now
चौपारण थाना परिसर में शब ए बारात व होली को लेकर शांति समिति की बैठक

चौपारण थाना में होली व सब-ए-बारात को लेकर प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

Chouparan:- होली व सब-ए-बारात अमन-चैन व भाईचारे के साथ मनाने को लेकर रविवार को बरही एसडीओ पूनम कुजूर की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर ने किया। बैठक में बरही एसडीपीओ नजीर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, प्रमुख पूर्णिमा देवी, जिला परिषद सदस्य आरती कौशल, उपप्रमुख प्रीति गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए.

एसडीओ पूनम कुजूर ने कहा कि त्योहार को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं। त्योहार समाज में जो संदेश देना चाहता है, उसे समझें। इस साल दोनों समुदायों के त्योहार एक साथ हैं। ऐसे में एक-दूसरे के त्योहार मिलजुल कर मनाएं। जो क्षेत्र के लिए मिसाल बने। एसडीपीओ नजीर अख्तर ने कहा कि क्षेत्र में होली के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

चौपारण थाना परिसर में शब ए बारात व होली को लेकर शांति समिति की बैठक

असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों से बचें। बीडीओ ने बताया कि होली में गुंडागर्दी करने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। मौजूद रहे मीटिंग में मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, उपेंद्र यादव, राजदेव यादव, शंभू नारायण सिंह, अर्चना हेमरोन, गंडौरी दांगी, जानकी यादव, बिनोद सिंह, अभिमन्यु भगत, मनोज सिंह, विकास यादव, टूनू वर्णवाल, नंदकिशोर यादव, सहदेव यादव, डब्ल्यू अंसारी , हेलाल अख्तर, अर्जुन पाण्डेय सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य एवं सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह— होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर तिसरी व लोकाई थाना में हुई शांति समिति की बैठक


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment