|
होली व शब-ए-बारात को लेकर चौपारण प्रशासन ने जीटी रोड पर फ्लैग मार्च किया
Chouparan:- होली व शब-ए-बरात को लेकर चौपारण प्रशासन ने चौपारण जीटी रोड से महराजगंज बाजार तक फ्लैग मार्च निकालकर भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की लोगो से अपील की और चौपारण के बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की
|
इसे भी पढ़ें : प्रकाश यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड चतरा पुलिस ने विमल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया
चौपारण थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर, बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, चौपारण बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा समेत कई पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे.
|
फ्लैग मार्च सनातन धर्म और मुस्लिम धर्म का पर्व एक साथ मनाया जा रहा है। चौपारण प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस पर्व को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाएं।
इसे भी पढ़ें : कुंडा पुलिस ने नभोली गंझू को 16 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Related Posts