ऐप पर पढ़ें

सरेआम मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति के सीने में चाकू मारकर की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Craft Samachar: Brutal murder by stabbing on the main road, police engaged in investigation, News Giridih Jharkhand,
WhatsApp Group Join Now
सरेआम मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति के सीने में चाकू मारकर की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिम पंचायत नजदीकी जगदीशपुर गांव में सरेआम मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जगदीश प्रसाद यादव पिता दिलो महतो उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी जगदीशपुर गांव के रूप में हुई है. आपको बता दें कि मृतक के सीने पर चाकू के कई वार किए गए हैं जिससे उसकी मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें : होली व शब-ए-बारात को लेकर चौपारण प्रशासन ने जीटी रोड पर फ्लैग मार्च किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से निकला था. इसी बीच अचानक हमलावर मुख्य सड़क पर आ गए और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार बल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. उधर, ग्रामीणों में हो रही चर्चा के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना हुई. बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें : प्रकाश यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड चतरा पुलिस ने विमल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment