गिरिडीह : गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पश्चिम पंचायत नजदीकी जगदीशपुर गांव में सरेआम मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जगदीश प्रसाद यादव पिता दिलो महतो उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी जगदीशपुर गांव के रूप में हुई है. आपको बता दें कि मृतक के सीने पर चाकू के कई वार किए गए हैं जिससे उसकी मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें : होली व शब-ए-बारात को लेकर चौपारण प्रशासन ने जीटी रोड पर फ्लैग मार्च किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पशुओं के लिए चारा लेने के लिए घर से निकला था. इसी बीच अचानक हमलावर मुख्य सड़क पर आ गए और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार बल सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. उधर, ग्रामीणों में हो रही चर्चा के अनुसार आपसी रंजिश के चलते घटना हुई. बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें : प्रकाश यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड चतरा पुलिस ने विमल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया
Related Posts