ऐप पर पढ़ें

होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधानसभा के नेता अरुण साहू ने साथ में किया मंच साझा आगे देखें...

Craft Samachar:- Chouparan, रघुवर दास Chouparan, रांची न्यूज झारखंड सरकार, हजारीबाग खबर न्यूज, न्यूज पत्रकार, धनबाद बोकारो न्यूज
WhatsApp Group Join Now
होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधानसभा के नेता अरुण साहू ने साथ में किया मंच साझा

होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधानसभा के नेता अरुण साहू ने साथ में किया मंच साझा

Chouparan:- चौपारण अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा बरही अनुमंडल हजारीबाग द्वारा साहू भवन चौपारण में आयोजित साहू समाज के कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास के साथ झारखंड प्रदेश तैलिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरूण साहू शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास ने सामाजिक परिचर्चा के साथ साथ राजनैतिक परिचर्चा करते हुए पूरे साहू समाज को एकजुट होकर काम करने का आग्रह किया और साहू समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी किया। जिसके बाद टीएसएस अध्यक्ष अरुण साहू ने सबका आभार व्यक्त किया और विनम्रतापूर्वक सबका अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है। कहा कि मेरे पिताजी स्व. तिलेश्वर साहू जी भी समाज के अगुवा नेताओं में से एक थे। वो रात दिन समाज के हित में लोगों से मिलते-जुलते और उनको एकजुट करने का प्रयास करते थे किंतु कुछ असामाजिक तत्वों को ये रास नहीं आई और एक षड़यंत्र के तहत आज से 9 वर्ष पूर्व महिला दिवस उनकी हत्या कर दी गयी। उनका जाना मेरे लिए सबसे दुखद व मार्मिक पल था। मुझे अब भी उनकी कमी महसूस होती है। किंतु मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिताजी के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ता रहा। आप लोगों ने भी मुझे पिताजी की तरह खूब प्रेम व सम्मान दिया। इसके लिए मैं आप सबों का आभारी हूँ। कहा कि मैं आप सबों को भरोसा दिलाता हूँ कि समाज को जब भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं आप सबों के बीच उप. स्थित रहूंगा। मौके पर विभिन्न जगहों से आए साहू समाज के अनेकों सम्मानित अतिथि, नेता, पदाधिकारी, भाई-बंधु व माताएं बहनें उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें : चतरा : नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले माफियाओं के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment