ऐप पर पढ़ें

चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है

काफी संख्या में उपस्थित थे ग्रामीण - Ramnavmi Hazaribagh Jharkhand Hazaribagh Ramnavmi
WhatsApp Group Join Now
चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है
फोटो : काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण

चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है.

आज आठवीं के शुभ अवसर पर ग्राम करमा में पुजारी पद्दू यादव के नेतृत्व में धूमधाम से करमा मंदिर में झंडा खड़ा किया गया साथ में पूजा समिति के लोग

Chouparan:- प्रखंड चौपारण के ग्राम करमा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जा रही है, रामनवमी को धूमधाम से मनाने के लिए शहरो से लेकर ग्रामीणों तक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, मुख्य पुजारी पद्दू यादव जी ने पूरे विधि विधान के साथ ग्रामीणों के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना किए और पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों की मनोकामना पूर्ण करने की भी प्रार्थना किए। साथ ही करमा ग्राम के सभी ग्रामीण पद्दू यादव जी के साथ पूजा-अर्चना के लिए हमेशा खड़े रहे हैं और एक सुर में खड़े रहने का वादा किया। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रामसेवक राणा, लक्ष्मण साव, रेवाली पासवान, जितेंद्र चंद्रवंशी, कपिल देव राणा, फागुन पासवान, राजेंद्र प्रसाद केसरी, शरण यादव, आदित्य यादव, रामाधीन रविदास, राम प्रसाद पासवान, प्रभु चंद्रवंशी, कालू यादव, नरेश तूरी, छोटन यादव, महेश यादव, सूरज यादव, राजेश यादव, सिकंदर यादव, दामोदर यादव, नरसिंह यादव, देवेंद्र पासवान, उपेंद्र जमुना तूरी, चंदन तूरी, राजकुमार, रामविलास यादव, कपिल देव यादव, धीरू यादव, साजन कुमार, अभिनाश चंद्रवंशी, अक्षय कुमार यादव, संतोष प्रसाद केसरी, चंद्र साहू, कालू केसरी, बबलू केसरी, जितेंद्र केसरी, बलदेव यादव, विकास, श्यामलाल राम, अधिवक्ता राम अधीन पासवान सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment