चौपारण में डीसी व एसपी !! ( चक्रासर ) अखाड़ा में किया गया स्वागत।
Chouparan:- रामनवमी के दिन जिला उपायुक्त नैंसी सहाय व जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे प्रखंड के दादपुर पंचायत के बजरंग क्लब दादपुर के अखाड़े में पहुंचे. जहां बजरंग क्लब समिति की ओर से आए अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व भगवा गमछा देकर जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक ने किया डीसी एसपी का स्वागत
वहीं मौके पर पहुंचे विधायक सह निवेदन समिति के सभापति श्री उमाशंकर अकेला ने बरही विधानसभा क्षेत्र के दादपुर पंचायत की जमीन पर उपायुक्त व जिला कप्तान का पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया.
|
विधायक व बजरंग क्लब की ओर से अन्य लोगों का पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
इसके बाद विधायक व बजरंग क्लब की ओर से एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा, थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर, जीप सदस्य भाग 1 राकेश रंजन, भाग 2 रविशंकर अकेला, कांग्रेस प्रखंड विकास यादव, यवनपुर पंचायत के मुखिया जानकी यादव, मुखिया प्रतिनिधि हलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फैजान अजमेरी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व क्लब अध्यक्ष अरबिंद सिन्हा, पंसस के पूर्व प्रतिनिधि डब्ल्यू अंसारी, बजरंग कमेटी के शेखर सिन्हा सहित अन्य लोगों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया.
|
बजरंग क्लब अध्यक्ष ने डीसी एसपी को रामनवमी का इतिहास बताया
इस दौरान बजरंग क्लब दादपुर के अध्यक्ष अरबिंद सिन्हा ने उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को दादपुर अखाड़े की रामनवमी का इतिहास बताया. उन्होंने कहा कि यहां रामनवमी की शुरुआत 1932 में स्वर्गीय तपेश्वर सिंह ने की थी। तब से यहां हर साल रामनवमी धूमधाम से मनाई जाती है। नवमी दिन पास की तीन पंचायतों दादपुर, यवनपुर और चायकला पंचायत के दर्जनों गांवों के हिंदू और मुसलमान एक साथ जुड़ते हैं और रामनवमी के जुलूस में भाग लेते हैं। और पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करते हैं। वहीं चायकला, मध्यगोपाली और यवनपुर से भी भव्य झाँकी निकलती है, और यहां की रामनवमी पूरे चौपारण प्रखंड में प्रसिद्ध है।
डीसी व एसपी ने बजरंग क्लब सदस्यों को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया
वहीं उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने बजरंग क्लब के सदस्यों से रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा गया. साथ ही प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने को कहा।
श्री उमाशंकर अकेला विधायक
विधायक श्री अकेला ने जिले के अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में हिन्दू और मुसलमान मिलकर रामनवमी मनाते रहे हैं और इस वर्ष भी ऐसा ही रहेगा.Related Posts